जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में स्वतंत्रता दिवस की रिहर्सल के दौरान 2 छात्र-छात्रा बेहोश हो गए. रिहर्सल के दौरान मैदान में पेयजल, छाया की व्यवस्था नहीं है और बाथरूम की भी व्यवस्था नहीं है. अव्यवस्था की वजह से रिहर्सल के दौरान 2 छात्र-छात्रा बेहोश हो गए. मैदान में कीचड़ भी है, जिससे परेड में भी परेशानी हो रही है.
शिक्षकों का कहना है कि प्रशासन को रिहर्सल के दौरान पेयजल, छाया और बाथरूम की व्यवस्था करनी चाहिए, वहीं रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी ने कहा है कि सभी को नाश्ता करके और पानी बॉटल लेकर आने को कहा गया है.
दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह को लेकर हाईस्कूल मैदान में 2 अगस्त से परेड की रिहर्सल कराई जा रही है. रिहर्सल में बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा और पुलिसकर्मी शामिल होते हैं. फिर भी प्रशासन ने पेयजल, छाया और बाथरूम की व्यवस्था नहीं की है. अव्यवस्था की वजह से 2 छात्र-छात्रा, रिहर्सल के दौरान बेहोश हो गए.