कोरबा. कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरों ने अग्रोहा मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा अग्रवाल के घर पर नगद और सोने-चांदी चोरी कर ली है. चोरी गए सामानों की कीमत लाखों में है और चोरी करते CCTV में संदिग्ध व्यक्ति नजर आया है. फिलहाल, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जायजा लिया है और जांच में जुट गई है.
दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के अग्रोहा मार्ग में ASP पूजा अग्रवाल का परिवार निवास करता है और ASP का दूसरे जिले में पोस्टिंग है. यहां इनके भाई श्याम गोयल, परिवार के साथ बाहर घूमने गया था. चोरों ने हौसले बुलंद किया है और ASP के घर धावा बोल दिया है. इधर, सोने-चांदी सहित लाखों की नगदी की चोरी कर ली है. मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची थी और आसपास पूछताछ कर जांच में पुलिस जुटी हुई है.