Korba Big News : आग की चपेट में आए पति-पत्नी, दोनों झुलसे, पत्नी की हालत गम्भीर

कोरबा. कोरकोमा गांव में आग की चपेट में आने से पति दिनेश और पत्नी लक्ष्मी गम्भीर से झुलस गए है. यहां इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, जहां पत्नी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.



जानकारी अनुसार, कोरकोमा गांव स्थित गैरेज में पूजा करते समय आग, वहां रखे पेट्रोल की संपर्क में आ गई और पत्नी लक्ष्मी गम्भीर रूप से झुलस गई. मौके पर पति के द्वारा बचाते समय वह भी झुलस गया है. महिला की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है. फिलहाल, दोनों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Update News : किसानों से रुपये लेने के वायरल वीडियो पर कलेक्टर ने दिए तत्काल जांच के निर्देश, कलेक्टर ने ये कहा...

error: Content is protected !!