JanjgirChampa Uthaigiri : रिटायर्ड शिक्षक से 50 हजार रुपये की उठाईगिरी, बैंक से पीछा कर रहे थे बदमाश… ऐसे हुई उठाईगिरी…

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा थाना क्षेत्र के जर्वे गांव में रिटायर्ड शिक्षक रथराम राठौर, 50 हजार रुपये की उठाईगिरी का शिकार हो गया. रिटायर्ड शिक्षक, जब लघुशंका के लिए गया था, तभी बदमाशों ने स्कूटी की डिक्की से 50 हजार पार किया है. घटना के बलौदा पुलिस के द्वारा CCTV फुटेज खंगाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि बलौदा के SBI बैंक से बदमाशों की नजर थी और पीछे करते पहुंचे थे.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : बरगंवा गांव से 22 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

दरअसल, कन्हईबंद गांव के रिटायर्ड शिक्षक रथराम राठौर, बलौदा के SBI बैंक पहुंचे थे और वहां 50 हजार रुपये निकलवाकर कन्हईबंद गांव लौट रहे थे. इस दौरान वे जर्वे गांव पहुंचे थे और लघुशंका के लिए रुके. यहां बदमाश पहुंचे और 50 हजार रुपये को स्कूटी की डिक्की से पार कर दिया.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Update News : किसानों से रुपये लेने के वायरल वीडियो पर कलेक्टर ने दिए तत्काल जांच के निर्देश, कलेक्टर ने ये कहा...

error: Content is protected !!