जांजगीर-चाम्पा. जिला प्रशासन की पहल से युवाओं को अग्निवीर के लिए फिजिकल ट्रेनिंग दी जा रही है. इसे लेकर युवाओं में गजब का उत्साह है और बड़ी संख्या में युवा भाग ले रहे हैं. युवाओं को पूर्व सैनिकों द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है और युवाओं की कमियों को दूर किया जा रहा है. युवाओं को यहां हर तरह की ट्रेनिग दी जा रही है, जिससे अग्निवीर के फिजिकल परीक्षा पास करने में उन्हें सहायता मिले. जिला प्रशासन द्वारा युवाओं को आवास और भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे युवाओं को बड़ी मदद मिल रही है.
युवाओं का कहना है कि अग्निवीर बनकर देश सेवा करना चाहते हैं, जिसके लिए लगातार वे मेहनत कर रहे हैं और ट्रेनरों का सहयोग मिल रहा है. आपको बता दें कि पिछले साल जब अग्निवीर की भर्ती हुई थी तो प्रदेश में जांजगीर-चाम्पा जिले के युवाओं का सबसे ज्यादा चयन हुआ है. इस तरह लोग जिला प्रशासन की पहल को सराहनीय बता रहे हैं.