Janjgir Big News : उधार दिया था 1 करोड़ 60 लाख, जब वापस नहीं मिली राशि तो युवक ने सुसाइड कर लिया, अब पुलिस ने…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के पेंड्री निवासी अमन कौशिक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया है. प्रारंभिक रूप से यह बात निकलकर सामने आई है कि 1 करोड़ 60 लाख रुपये अमन ने किसी को उधार दिया था और यह रकम वापस नहीं किया गया, जिसके चलते अमन कौशिक ने सुसाइड किया है. मामले में सिटी कोतवाली पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.



जानकारी के अनुसार, पेंड्री निवासी अमन कौशिक, रकम उधार देने का काम करता था. इसी दौरान उसने 1 करोड़ 60 लाख रुपये अन्य लोगों को उधार दिया था. फिर यह रकम वापस नहीं मिला था. इसके चलते डिप्रेशन में आकर अमन ने जहर सेवन कर लिया था, फिर उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान अमन कौशिक ने दम तोड़ दिया है.

इधर, मामले में सिटी कोतवाली के टीआई प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि रकम लेन-देन की बात की वजह से सुसाइड की बात सामने आई है. बिलासपुर के अस्पताल में मौत होने की वजह से सरकंडा थाना में शून्य में मामला दर्ज किया गया है. सरकंडा थाना से डायरी भेजी गई है. इस पर नम्बरी अपराध दर्ज कर तथ्य इकठ्ठा किया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

Related posts:

error: Content is protected !!