जांजगीर-चाम्पा. भाजपा नेता इंजी. आनंद प्रकाश मिरी ने पार्टी को मजबूत बनाने सदस्यता अभियान में ताकत झोंक दी है और अब तक 5 हजार से अधिक सदस्य बना चुके हैं. उनके द्वारा अभी भी सदस्य बनाने का कार्य लगातार किया जा रहा है. इंजी. आनंद प्रकाश मिरी द्वारा संगठन को मजबूत बनाने युवाओं को जोड़ा जा रहा है और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही पार्टी, सरकार के जनहितैषी कार्यों से प्रभावित होकर युवा सदस्य बन रहे हैं.
भाजपा नेता इंजी. आनंद प्रकाश मिरी ने कहा है कि वे सतत प्रयास कर रहे हैं, ज्यादा से ज्यादा लोग पार्टी से जुड़ें. मोदी और विष्णुदेव सरकार के जनहितैषी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार ने लोगों के जीवन बदलने वाली योजना बनाई है. इन बातों से प्रभावित होकर सभी वर्ग के लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं.
आपको बता दें, इंजी. आनंद प्रकाश मिरी ने आम आदमी पार्टी से 2023 का विधामसभा चुनाव अकलतरा सीट से लड़ा था और उस वक्त 2 मुख्यमंत्री प्रचार के लिए अकलतरा आए थे. वे आप पार्टी के घोषणा पत्र समिति के प्रमुख और प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी थे. विधानसभा चुनाव के बाद इंजी. आनंद प्रकाश मिरी के साथ आप के प्रदेश अध्यक्ष सहित विंग के प्रदेश अध्यक्षगण और कई बड़े पदाधिकारी एक साथ सामूहिक त्यागपत्र देकर जनवरी में CM विष्णुदेव साय, ओम माथुर, किरणदेव सिंह सहित प्रदेश के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में BJP ज्वाइन किया था. इसके बाद भाजपा संगठन को मजबूत बनाने के लिए इंजी. आनंद प्रकाश मिरी के द्वारा मजबूती से कार्य किया जा रहा है और उन्होंने भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत 5 हजार से ज्यादा सदस्य बनाकर पार्टी में दमखम दिखाया है.
सहज सरल और शिक्षित इंजी. आनंद प्रकाश मिरी सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं, इसीलिए समाज के सभी वर्गों का प्यार उनको खूब मिलता है. अपने कुशल वक्तव्य और उनकी शिक्षा, अस्पताल, रोज़गार जैसे गंभीर मुद्दों पर कही गई बातें हमेशा क्षेत्र के लोगों की ज़ुबान पर बनी रहती है.