JanjgirChampa Murder Arrest : शराब पीने के बाद 2 युवकों की मौत का मामला, हत्या के आरोप में विधवा महिला और उसका नया प्रेमी समिति प्रबन्धक गिरफ्तार, पुराने प्रेमी को रास्ते से हटाने महिला ने रची थी साजिश, इस तरह हत्या की वारदात को अंजाम दिया था…

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा थाना क्षेत्र के बुड़गहन गांव में 2 युवक की हत्या के आरोप में विधवा महिला रजनी शांडिल्य और उसके नए प्रेमी समिति प्रबंधक बसंत आदित्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपी को जेल भेज दिया है. पुलिस ने बचे हुए सुहागा को भी जब्त किया है. विधवा महिला ने पुराने प्रेमी रूपेश सांडे को रास्ते से हटाने और पीछा छुड़ाने के लिए शराब में सुहागा मिलाकर हत्या की साजिश रची थी. प्रेमिका महिला ने रूपेश सांडे को शराब दिया था और उस शराब को रूपेश के साथ शिवा बंजारे ने भी पी ली थी और दोनों युवकों की मौत हो गई थी. घटना में 1 युवक सुखसागर बच गया था, जिसने मोबाइल पर फोन आने की वजह से शराब नहीं पी थी.



एसपी विवेक शुल्ला ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि घटना 26 अक्टूबर की रात हुई थी. युवक शिवा बंजारे और सुखसागर ने शराब पी थी. कुछ देर बाद रूपेश सांडे भी शराब लेकर आया था, जिसे रूपेश और शिवा ने पी थी. शराब पीने के बाद दोनों की तबियत बिगड़ गई थी और दोनों की मौत हो गई थी. पुलिस की जांच में पता चला कि युवक रूपेश सांडे का विधवा महिला रजनी शांडिल्य के साथ अवैध सम्बन्ध था, लेकिन रूपेश, महिला से मारपीट करता था. इस दौरान बलौदा निवासी और बुड़गहन गांव के समिति प्रबन्धक बसंत आदित्य से महिला से सम्पर्क बढ़ा और महिला के बसन्त आदित्य के नए प्रेमी बनने से पुराना प्रेमी रूपेश सांडे आपत्ति करता था.

इसके बाद पुराने प्रेमी रूपेश को रास्ते से हटाने के लिए महिला ने नए प्रेमी बसन्त के साथ मिलकर साजिश रची. बसंत ने ऑनलाइन सुहागा मंगाया और महिला ने शराब मिलाकर रूपेश को दिया था. इससे पहले महिला ने मुर्गी पर सुहागा का प्रयोग किया था. शराब को लेकर युवक रूपेश, अपने दोस्त शिवा के पास गया और दोनों ने सुहागा मिला शराब पी ली, फिर दोनों की मौत हो गई थी. मामले में बलौदा पुलिस ने आरोपी विधवा महिला रजनी शांडिल्य और उसके नए प्रेमी बसंत आदित्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!