Janjgir Accident Death : वाहन की ठोकर से महिला की मौत, जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के केरा रोड में स्थित चर्च के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला मोंगरा बाई सूर्यवंशी की मौत हो गई है. महिला पैदल सब्जी लेकर वापस अपने घर की तरफ जा रही थी, तभी हादसा हो गया. पुलिस ने मामले में पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.



दरअसल, कन्हाईबंद निवासी महिला मोंगराबाई सूर्यवंशी अपनी बेटी के साथ जांजगीर में किराया लेकर रह रही थी. दोनों मां-बेटी सब्जी लेने गई थी और सब्जी खरीदने के बाद वापस अपने घर की तरफ लौटते समय अज्ञात वाहन ने महिला को ठोकर मार दी. इससे महिला को गंभीर रूप से घायल हो गई.

इसे भी पढ़े -  Bilaspur News : मस्तूरी रावत नृत्य में सिलपहरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दिखा उत्साह

घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.

error: Content is protected !!