जांजगीर-चाम्पा. लछनपुर स्थित हसदेव नदी के तट पर भोजपुरी समाज द्वारा 5 नवंबर से छठ पर्व मनाया जाएगा. 4 दिनों के पर्व में अलग-अलग तरह से हर रोज परम्परा निभाई जाएगी. छठ पर्व को लेकर सभी तैयारी कर ली गई है.
भोजपुरी समाज के लोगों ने बताया कि हसदेव नदी के तट की सफाई की गई है और आकर्षक ढंग से सजाया गया है. समाज के लोगों में व्यापक उत्साह है और वे छठ पर्व का साल भर इंतजार करते हैं. उन्होंने बताया कि छठ पर्व के अवसर पर पूजा से सन्तान प्राप्ति की बड़ी मान्यता है. सदस्यों ने बताया कि 4 दिनों के आयोजन में सांसद, विधायक, कलेक्टर, एसपी समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.