Janjgir Accident Death : सड़क हादसे में वकील की मौत, ट्रेलर ने बाइक सवार वकील को कुचला

जांजगीर-चाम्पा. नैला फाटक के पास ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से वकील की मौत हो गई. वकील रमेश कुर्रे को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. पुलिस ने घटनाकारित ट्रेलर वाहन को थाना में निरुद्ध कर लिया है.



दरअसल, जर्वे ( ब ) निवासी रमेश कुर्रे, जांजगीर में वकालत करते थे, रोज की तरह सुबह अपने घर से वकालत करने जांजगीर जाने निकले थे. इसी दौरान नैला फाटक के पास पहुंचे थे कि ट्रेलर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़े -  यूथ 4चेंज(CYDA) का जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

जिन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने घायल वकील रमेश कुर्रे को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. घटनाकारित ट्रेलर वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Birra Police Arrest : जुआ खेलने वाले 4 जुआरी को बिर्रा पुलिस ने तालदेवरी गांव से किया गिरफ्तार, जुआ एक्ट के तहत की कार्रवाई

error: Content is protected !!