जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने केरा रोड में चक्काजाम कर दिया. छात्राएं यहां डिवाइडर पर क्रासिंग देने की मांग कर रही थी. इस दौरान छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की.
छात्राओं के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर जांजगीर तहसीलदार राजकुमार मरावी, PWD के अधिकारी और टीआई प्रवीण द्विवेदी पहुंचे. इसके बाद अफसरों ने डिवाइडर में क्रासिंग देने का आश्वासन दिया. इसके बाद छात्राओं ने चक्काजाम समाप्त किया. इस तरह 45 मिनट तक आवागमन बाधित रहा.