Janjgir News FollowUp : युवक की संदिग्ध मौत का मामला, पुलिस की जांच 15 दिनों से जारी, परिजन और ASP ने कहा…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में युवक प्रभात लाठिया की संदिग्ध मौत के मामले में 15 दिन से पुलिस की जांच जारी है. पुलिस द्वारा बिसरा को FSL जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि FSL की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.



दरअसल, परिजन का आरोप है कि 6 नवंबर को जांजगीर के सिटी कोतवाली के पास दुकान में प्रभात लाठिया से मारपीट हुई थी. दूसरे दिन उसकी तबियत बिगड़ गई थी. फिर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया था.

पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने मौत का स्पष्ट कारण नहीं बताया है, जिसके बाद बिसरा को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने कहा है कि मामले की जांच जारी है. FSL की रिपोर्ट में जो भी तथ्य आएगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

error: Content is protected !!