जांजगीर-चाम्पा. सारागांव पुलिस ने तीव्र आवाज में बज रहे डीजे और वाहन को जब्त कर लिया है. मामले में डीजे संचालक संतोष कश्यप के खिलाफ कोलाहल अधिनियम की धारा 4,5,15 के तहत FIR दर्ज की गई है. डीजे संचालक कोसमन्दा गांव का रहने वाला है.
पुलिस के अनुसार, कमरीद गांव के बस स्टैण्ड के पास तीव्र आवाज में डीजे बजने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी तो तेज आवाज में डीजे बजते और डीजे बॉक्स वाहन से बाहर निकला हुआ पाया गया. साथ ही, डीजे में ध्वनि मापने के यंत्र भी नहीं था.
इसके बाद पुलिस ने डीजे और वाहन को जब्त कर लिया है. साथ ही, पुरानी कार्रवाई लर रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है. अगर पुराने रिकॉर्ड पाए जाते हैं तो डीजे को राजसात किया जाएगा.