अकलतरा. श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल, अकलतरा के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं कला संकाय के संयुक्त तत्वावधान में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेन्द्र प्रधान, प्रथम श्रेणी न्यायाधीश, न्यायालय अकलतरा एवं अध्यक्ष डॉ. जे.के. जैन, संचालक महाविद्यालय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन, राष्ट्रगान एवं अतिथियों के स्वागत से हुआ। महाविद्यालय के संचालक डॉ. जे.के. जैन ने महाविद्यालय की उपलब्धियों एवं ग्रामीण क्षेत्र में महाविद्यालय स्थापना का उद्देश्य माननीय न्यायाधीश, न्यायालय अकलतरा के समक्ष रखा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायाधीश ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को संविधान एवं विधि के नियमों को पालन करने के लिए प्रेरित करते हुए पॉस्को एक्ट, टोनही प्रताड़ना अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध नियम, महिलाओं की सुरक्षा संबंधी एवं भ्रम और रूढ़िवादिता विषय पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सुश्री गायत्री यादव और धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती श्वेता सिंह चंदेल द्वारा किया गया। आज के इस कार्यक्रम में संस्था सचिव अंकित जैन, अधिवक्ता दिलीप रात्रे, डॉ.राकेश सोनी, शारदा शर्मा, संतोष ध्रुव, अनुज जैन, दुर्गा टंडन, जागृता चौबे, साक्षी ओयम, ईशिका सोनी, प्रभात कश्यप, चंद्ररूपा कश्यप, कलाराम सांडिल्य, देवकुमारी रात्रे सहित महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।