JanjgirChampa Malkhambh : दो बालिका मलखंभ खिलाड़ी ने अंडर 16 में सिल्वर मेडल, राष्ट्रीय मलखंभ चैंपियनशिप में 20 राज्यों की टीम ने हिस्सा लिया

जांजगीर-चाम्पा. सब जूनियर नेशनल मलखंभ चैंपियनशिप में जिले के पामगढ़ क्षेत्र के कुटराबोड़ की दो बालिका मलखंभ खिलाड़ी ने अंडर 16 में सिल्वर मेडल जीता है. राष्ट्रीय मलखंभ चैंपियनशिप में 20 राज्यों की टीम ने हिस्सा लिया था. इससे पहले भी कुटराबोड़ के मलखंभ खिलाड़ी अलग-अलग कैटेगरी एवं राज्यों में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत 42 राष्ट्रीय स्तर पर और 122 सिल्वर मेडल जीत चुके हैं.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Update : कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला, 7 आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही तफ्तीश...

सिल्वर मेडल जीती बालिकाओं ने बताया कि पिछले पांच बरसों से वे मलखंभ खेल रही है. डेढ़ मिनट में योगा की 18 विधाएं करनी रहती है. मलखंभ खेल खेलने के लिए स्टैमिना के साथ शरीर को लचीला रखना बहुत जरूरी रहता है. हाल में आयोजित सब जूनियर नेशनल मलखंभ चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने पर काफी खुशी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack Arrest : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी का मामला, पुलिस ने 5 नाबालिग को पकड़ा, ...चाकूबाजी की ये रही वजह

error: Content is protected !!