Janjgir News : सब जूनियर राज्य स्तरीय नेटबॉल टूर्नामेंट का समापन, बालक वर्ग में में धमतरी तो बालिका वर्ग में दुर्ग की टीम विजेता बनी, IAS दुर्गा प्रसाद अधिकारी रहे मुख्य अतिथि

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में दो दिवसीय आयोजित चौथी सब जूनियर राज्य स्तरीय नेटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ. बालक वर्ग में फाइनल दुर्ग और धमतरी के बीच हुआ, जिसमें धमतरी की टीम को जीत हासिल हुई, वहीं बालिका वर्ग में दुर्ग और धमतरी के बीच में दुर्ग विजेता बनी.



कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा विजेता टीम के खिलाड़ियों के साथ सेकेंड रनअप, थर्ड पोजिशन टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. टूनामेंट में 23 टीमों ने भाग लिया, जिसमें 13 टीम बालिका और 10 टीम बालक वर्ग कुल 300 खिलाड़ी शामिल हुए. जहां कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर ( आईएएस ) दुर्गा प्रसाद अधिकारी, नगर पालिका के अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, जिला नेटबॉल संघ के सचिव राजेश राठौर, गोपेश्वर कहरा मौजूद थे.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : देश के पहले किसान स्कूल बहेराडीह में आज 8 अगस्त को धूमधाम से मनेगा 'प्रकृति राखी' का पर्व, पेड़ों को भाई मानकर बहनें बांधती हैं राखी, पर्यावरण संरक्षण को लेकर बिहान की महिलाएं साग भाजी, फल-फूल के रेशे से बनाती हैं इको फ्रेंडली रक्षा सूत्र

खिलाड़ियों ने बताया कि पिछले कई महीने से इस राज्य स्तरीय टूनामेंट खेलने के लिए तैयारी कर रहे थे. खेल खेलने के दौरान डिसिप्लिन, डेली प्रैक्टिस और रूल्स को ध्यान में रखकर खेलना होता है. रूल्स फॉलो करने के बाद ही जीत हासिल होती है.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर विशेष गतिविधि आयोजित

error: Content is protected !!