JanjgirChampa : राहौद में महिला कमांडों ने शराब की अवैध बिक्री और महुआ शराब बनाने वालों के खिलाफ मोर्चा खोला

जांजगीर-चाम्पा. राहौद नगर पंचायत में महिला कमांडों ने शराब की अवैध बिक्री और महुआ शराब बनाने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राहौद के सबेरिया डेरा में महिला कमांडों ने 50 बोरी महुआ लहान और शराब बनाने प्रयुक्त बर्तनों को नष्ट किया है.



दरअसल, राहौद में महिला कमांडो अलर्ट है और शराब की अवैध बिक्री, निर्माण को रोकने को लेकर महिला कमांडों के द्वारा कार्य किया जा रहा है. इसी तरह महिला कमांडों ने 50 बोरी महुआ लहान नष्ट किया है. साथ ही, शराब बनाने वाले बर्तनों को भी नष्ट किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : वेदांता लिमिटेड पॉवर प्लांट में काम करने वाले मजदूर की हुई मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजन ने किया हंगामा, समझाइश के बाद मामला हुआ शांत, आज शव का किया जाएगा पोस्टमार्टम...

error: Content is protected !!