Akaltara News : झलमला के NSS शिविर में 21 दिसम्बर को कवि सम्मेलन, छग के कई जिले के कवि होंगे शामिल

अकलतरा. श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल एवं श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनाहिल के संयुक्त तत्वाधान में एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर विगत तीन दिनों से ग्राम- झलमला में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कार्यक्रम अधिकारी अरविंद मिरी एवं सुश्री दुर्गा टंडन के निर्देशन में “मेरा युवा भारत एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा” थीम के अंतर्गत आयोजित है, जिसमें 21/12/2024 को भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा,



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : पंकज शुक्ला बने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया...

जिसमें बंशीधर मिश्रा (वरिष्ठ कवि अकलतरा), अमित दुबे (हास्य कवि रायगढ़), हीरामणि वैष्णव (हास्य कवि कोरबा), सुश्री अंजुलता (श्रृंगार रस कवित्री बिलाईगढ़), डीकेश्वर साहू (वीर रस कवि रायपुर), असरफी लाल सोनी (हास्य कवि बिलासपुर), आयुष सिंह (ओजस्वी कवि अकलतरा), संस्कार साहू ( सवरस कवि लोरमी)
सादर आमंत्रित है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती शेषराज हरवंश विधायक, पामगढ़ विधानसभा, राघवेंद्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत जांजगीर चांपा विशिष्ट अतिथि नरेंद्र साहू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओ बी सी मोर्चा छत्तीसगढ़, गुरुदयाल पाटले सरपंच ग्राम पंचायत तरौद, सौरभ सिंह सामाजिक कार्यकर्ता, रामकुमार पटेल पूर्व अध्यक्ष शाकंभरी बोर्ड (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) है

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : कोरबा जिले के जंगल से सलिहाभांठा गांव फिर पहुंचा हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग एवं पुलिस द्वारा लोगों को सतर्क रहने की जा रही अपील

error: Content is protected !!