Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय एवं श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनाहिल के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित

अकलतरा. शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल (अकलतरा ) एवं श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनाहिल (अकलतरा ) के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम झलमला में आयोजित किया गया । कार्यक्रम अधिकारी अरविंद मिरी एवं सुश्री दुर्गा टंडन के निर्देशन में ” युवा भारत के लिए युवा एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा ” थीम पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झलमला में एन.एस.एस का विशेष शिविर का आज छठवें दिवस में स्वयं सेवकों के द्वारा सुबह प्रभात फेरी निकला गया साथ ही 8:00 बजे से 11:00 बजे तक ग्राम झलमला में स्थित झिलमिली तालाब के पचरी के आसपास साफसफाई कर जल संरक्षण एवं जल प्रदूषण के दुष्परिणाम के बारे में बतला कर जागरूकता फैलाया गया. बाजार के आपस, रोड, नाली, वहां स्थित नलकूप के आस पास साफ सफ़ाई कर स्वच्छता बनाए रखने की अपील किया गया, साथ ही वॉर्ड नंबर 19 और 20 के गलियों मे और आस पास के नली ,का सफाई कर मुहल्ले के लोगों को डिजिटल साक्षरता के लिए युवा के बारे में विस्तार से समझाया गया। योगाचार्य हेमंत आर्य एवं स्वयंसेवकों के द्वारा पर्यावरण की शुद्धि के लिए हवन पूजन किया गया ।



बौद्धिक सत्र में आए हुए प्रबुद्ध वक्ताओं के द्वारा स्वयं सेवकों को जानकारी प्रदान की गई, जिसमें कोमल शुक्ला द्वारा लोकतंत्र में युवा शक्ति की प्रासंगिकता को विस्तार पूर्वक समझाया गया. साथ ही दीपक यादव द्वारा स्वयं सेवकों को लोकतंत्र में पत्रकारिता की भूमिका बतलाते हुवे कहते है कि पत्रकारिता ही समाज को सही मायने में आइना दिखाती है। इसी कड़ी में शैलेश श्रीवास के द्वारा राष्ट्र निर्माण में चौथे स्तंभ का महत्व को विस्तार पूर्वक समझाते हुए कहते हैं कि पत्रकार ही उसे कार्य है, जो समाज में हो रहे अत्याचार और अनैतिकता की आवाज़ बिना डरे समाज को दिखाता है. साथ ही आम जीवन में पत्रकारिता के महत्व को बतलाए एवं रात्रि 8:00 बजे से संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जय मां चंडीदेवी जगराता तनौद के टीम एवं विद्यानिकेतन उच्चतर माध्यम विद्यालय पामगढ़ के स्वयंसेवकों एवं हमारे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापकगण डॉ. प्रतिमा रानी द्ववेदी, डॉ. राकेश सोनी, संतोष कुमार ध्रुव , ओमप्रकाश सोनी, संजीव चौहान, अरविंद मिरी, श्रीमती श्वेता सिंह चंदेल, शारदा शर्मा, गायत्री यादव, अनुज जैन, श्रीमती संध्या सिंह, साक्षी ओयाम, जागृता चौबे, ईशिका सोनी, कमलकांत साहू, नवीन आदित्य, प्रभात कश्यप, भूपेन्द्र कुमार, चंद्ररुपा कश्यप, साक्षी श्रीवास, अशोक पाण्डेय, श्रीमती सुनीता पाण्डेय, पायल दास, सौरभ जायसवाल, रश्मि मरकाम, कृष्णकांत चंद्राकर , मनीष गंधर्व, आकाश दास, नीरज निर्मलकर, बृजनंदन पटेल, द्वाशराम कश्यप, राजेश कश्यप एवं महाविद्यालयीन छात्र – छात्राएअकविता पांडे, हेमंत सुजान, शारदा साहू, साहिल प्रजापति उमेंश खोटें, सत्यम राठौर, दुर्गेश साहू, रोहिणी, नेतृत्ता साहू, पूनम लहरे, रश्मि समस्त ग्रामवासी हाई स्कूल के स्टाफ, पूर्व माध्यमिक शाला के स्टाफ , समस्त ग्रामवासी, प्यारे बच्चे एवं एन.एस.एस.एस इकाई के स्वयंसेवक स्वयं सेविका उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!