अकलतरा. श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल, अकलतरा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं अटल जी को नमन कर किया गया । अटल जी भारत के सच्चे सबूत थे. उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना जैसे महत्वकांक्षी योजनाओं को साकार करने का प्रयास किया। वे एक नेता ही नहीं, बल्कि आदर्श कवि लेखक स्वप्नदृष्टा भी थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. जे.के . जैन ने कहा कि अटल जी वरिष्ठ नेता, अच्छे कवि, सच्चे राष्ट्रभक्त थे, वे ऐसे व्यक्तित्व थे, जिन्हें राजनीति से ऊपर माना जाता था। सभी दल के नेता उन्हें सम्मान देते थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्राध्यापकगण एन.एस.एस. इकाई के वॉलिंटियर्स सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अंकित जैन (सचिव SRVM) डॉ. राकेश सोनी , प्रो. संतोष , प्रो. शारदा शर्मा , प्रो. गायत्री यादव , प्रो. दुर्गा टंडन , प्रो. अनुज जैन , प्रो. कमलकांत, प्रो. ईशिका सोनी , प्रो.साक्षी ओयाम,प्रो.नवीन , प्रो. संध्या सिंह , प्रो. सेजल जैन , प्रो. रश्मि मरकाम , प्रो. प्रभात कश्यप, प्रो. राकेश देवांगन, प्रो.सौरभ , प्रो. अशोक पाण्डेय , प्रो. मनीष , प्रो पायल , प्रो.अर्चना, सुनिता पाण्डेय मेम , नीरज निर्मलकर , बृजनंदन पटेल , आकाश दास , द्ववास राम सहित सभी छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।