कोसमंदा गांव के ग्राम पंचायत भवन में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जयंती को मनाया गया सुशासन दिवस, स्वच्छता दीदीयों का किया गया सम्मान

जांजगीर-चाम्पा के बलौदा विकासखंड के कोसमंदा गांव के ग्राम पंचायत भवन में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान स्वच्छता दीदीयों का सम्मान किया गया है और स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई है.



 

 

यहां सचिव यंत्र लाल चौहान ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया है और गांव को स्वच्छ रखे के लिए मोहल्ले में जाकर कचरा साफ कर मोहल्ले को स्वच्छ रखने वाली दीदीयों के कार्य सराहनीय है. इसके लिए उनका सम्मान किया गया है और ड्रेस का वितरण किया गया है.

इस दौरान सरपंच गजाधर कौशिक, रोजगार सहायक उतरा गोंड, कोटवार संतोष महंत, शैलेन्द्र श्रीवास, पंच, स्वच्छता दीदी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

error: Content is protected !!