इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट (अंडर-14) में ब्रिलियंट के विद्यार्थी विजयी रहे

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ रायपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय अंतर्विद्यालयीन अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर के विद्यार्थी विजयी रहे। इस प्रतियोगिता में जांजगीर जिले के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयीन विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमें शिलशिले वार जीत का परचम लहारते हुए ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर के विद्यार्थी फाइनल में पहुंचकर विजयी रहे। सर्वप्रथम ब्रिलियंट के विद्यार्थियों का पहला मैच भालेराव मैदान चाम्पा में अघोर विद्या पीठ स्कूल, पोड़ी दल्हा, अकलतरा के विद्यार्थियों के साथ हुआ जिसमें ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर के विद्यार्थियों को जीत हासिल हुई।



क्वार्टर फाइनल मैच में ब्रिलियंट के विद्यार्थियों का सामना डी.पी.एस. स्कूल चाम्पा के विद्यार्थियों के साथ हुआ, जिसमें पुनः ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर के विद्यार्थी विजयी रहे। सेमी-फाइनल मैच डेस्टिनेशन पब्लिक स्कूल, जाँजगीर के साथ रहा जिसमें जीत हासिल करते हुए ब्रिलियंट के विद्यार्थी फाइनल में पहुंचे। फाइनल मैच में हमारे विद्यार्थियों का सामना 6 वर्षो से विजयी रहे लांयस पब्लिक स्कूल, चाम्पा के साथ हुआ जिसमें परचम लहराते हुए ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर की टीम विजयी रही। ब्रिलियंट क्रिकेट टीम के खिलाडियों में मुख्य में रूप से समर प्रताप सिंह (कप्तान), आर्यन श्रीवास्तव (उपकप्तान) अक्षत साहू, रियान कसेर, अर्जुन साहू, केशव अग्रवाल, उजैर अंसारी, यश बैसवार, अधिष्ठ जयसवाल, हिमांशु पटेल, प्रियांश पांडे, शौर्य राठौर, वैभव मिश्रा रहे। लांयस पब्लिक स्कूल, चाम्पा के खिलाफ फाइनल मैच में अर्जुन साहू ने 130 रन तथा उजैर अंसारी 82 रन की शानदार पारी खेलते हुए 387 रन के साथ लांयस पब्लिक स्कूल, चाम्पा के सामने लक्ष्य रखा, जिसमें लांयस पब्लिक स्कूल, चाम्पा की टीम के द्वारा खेल का प्रदर्शन करते हुए 120 रन में आल आउट हो गए। हमारे खिलाडी प्रियांश पांडे ने 4 विकेट लेकर तथा अधिष्ठ जयसवाल ने 3 विकेट लेकर ब्रिलियंट क्रिकेट टीम को फाइनल में जीत दिलाई।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Thief Arrest : मौली दाई मंदिर से चोरी का मामला, चंद घंटे में आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख 91 हजार की सामग्री बरामद

इस मैच में पहला रिकार्ड 200 से जादा रन की साझेदारी, दूसरा रिकार्ड अंडर 14 का सर्वाधिक स्कोर 386 रन का रहा, तीसरा रिकार्ड बल्लेबाज अर्जुन साहू द्वारा शानदार 130 रन की शतकीय पारी खेली और बल्लेबाज उर्जैर अंसारी ने टुर्नामेन्ट में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। साथ ही वैभव मिश्रा को बेहतरीन फीलि्ंडग के लिए पुरस्कृत किया गया। बेहतरीन खेल के लिये टीम के कोच आशीष राउत, बॉलिंग कोच मंयक दिव्य एवं मैनेजर श्री ऋषभ अग्रवाल को जिला क्रिकेट संघ ने जीत की बधाई प्रदान की। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर संस्था द्वारा विजयी विद्यार्थियों को आज दिनांक 02/01/2025 को संस्था के प्रार्थना प्रांगण में सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही संस्था की प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह द्वारा विजयी प्रतिभागियो को बोनस अंक दिये जाने की घोषणा की गई। संस्था संचालक आलोक अग्रवाल द्वारा प्रतिभागियों को एवं संस्था को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में भाजपा के जितेश शर्मा बने उपाध्यक्ष, जीत के बाद निकाली रैली, मंदिर में परिवार सहित टेका मत्था

error: Content is protected !!