जांजगीर. हाईस्कूल मैदान में 6 जनवरी को मुख्यमंत्री का आगमन होगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, यहां विभिन्न कार्यो का लोकार्पण-भूमियजन करेंगे और जिलेवासियों को सौगात देंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी की जा रही है.
अपर कलेक्टर एसपी वैद्य ने बताया कि 180 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन, सीएम के हाथों किया जाएगा. साथ ही, 51 जोड़ों का विवाह भी कराया जाएगा. इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए जाएंगे.