जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के खोखरा गांव की शराब दुकान में कैश कलेक्शन के लिए पहुंचे गनमैन पर फायरिंग और 78 लाख 41 हजार 2 सौ रुपये की लूट के मामले में 24 घण्टे बाद भी बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है. SP विवेक शुक्ला ने अलग-अलग 7 टीम गठित की है और जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में टीमों को भेजी गई है. साथ ही, साइबर टीम भी मामले की जांच कर रही है. वारदात को अंजाम देने वाले दोनों नकाबपोश बदमाश, बाइक में सवार होकर पामगढ़ की ओर भागे हैं, जिसके बाद पुलिस द्वारा भागने वाले रूट का CCTV फुटेज खंगाला जा रहा है.
उधर, घायल गनमैन शैलेन्द्र सिंह का बिलासपुर के अस्पताल में इलाज जारी है और उसके पैर में फंसी गोली को भी निकाल ली गई है. फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी थी. फिलहाल, जिले में पहली बार हुई इतनी बड़ी वारदात के बाद पुलिस लगातार सुराग जुटाने लगी है, लेकिन 24 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं मिल सका है.
आपको बता दें, कल 14 जनवरी को शाम साढ़े 4 बजे बड़ी वारदात के बाद घटनास्थल पर बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला भी पहुंचे थे और एसपी के साथ अन्य पुलिस अफसरों के साथ सिटी कोतवाली में मीटिंग लेकर बदमाशों को पकड़ने तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए थे. इस तरह आज पुलिस ने दिन भर कवायद की, लेकिन बदमाशों को लेकर पुलिस के पास कोई भी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.