जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव के पास कार ने बाइक सवार पिता-पुत्री को चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर मासूम 3 साल की पुत्री की मौत हो गई. घटना में पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे राहगीरों के द्वारा पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां घायल पिता को गंभीर चोट लगने से उसे बिलासपुर रेफर किया गया है. इधर मामले की सूचना पर पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, भैंसो निवासी यश कश्यप, अपनी 3 वर्षीय बच्ची को बाइक में बैठाकर पामगढ़ की ओर से वापस अपने घर भैंसो गांव जा रहा था, तभी वे मदनपुर गांव के पास पहुंचे थे कि कार ने बाइक सवार पिता-पुत्री को चपेट में ले लिया जिससे घटना में मौके पर मासूम बच्ची की मौत हो गई, वहीं पिता के पैर में भी गंभीर चोट लगी है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है. फिलहाल, मामले में पामगढ़ पुलिस ने दुर्घटनाकरित वाहन को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.