जांजगीर-बलौदा. बलौदा के वार्ड 8 में 17 वर्षीय लड़का 11 केवी तरंगित तार की चपेट में आ गया और हादसे में उसकी मौत हो गई. पड़ोसी के घर की छत पर लड़का गया था, जहां यह हादसा हो गया और छत पर लड़के की लाश मिली है. घटना के बाद परिजन सदमें में हैं. लड़के का नाम हिमांशु पटेल था और वह बलौदा के निजी स्कूल में 10वीं का छात्र था. घटना की सूचना के बाद मौके पर बलौदा पुलिस पहुंची है और जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार, लड़का हिमांशु पटेल, बोकरेल का रहने वाला है और बलौदा के वार्ड 8 में किराया में रहकर निजी स्कूल में 10 वीं की पढ़ाई कर रहा था. लड़का हिमांशु, पड़ोसी के मकान में गया था, जहां उसने 11 केवी तरंगित तार को छू लिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल, मामले में पुलिस जांच कर रही है, जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.