अकलतरा. श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल एवं श्री ऋषभ प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में ध्वजारोहण का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा रैली महाविद्यालय प्राणघर से बना ही चौक तक नारा लगाकर , झंडा ऊंचा रहे हमारा जैसे गीत गाकर निकल गया। रैली उपरांत मां भारती के छायाचित्र प्रदीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान , राजकीय गीत के साथ किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह राणा (अध्यक्ष, पूर्व सैनिक संगठन “सिपाही”, पूर्व सैनिक महासभा) एवं पूर्व सैनिक सत्येंद्र सिंह, वाणिज्य कुमार सिंह , जितेंद्र सिंह , विजय साव ,साथ ही बद्री प्रसाद टंडन (सरपंच- बनाहिल) पंचगण श्रीमती तृप्ति कैवर्त्य श्रीमती गीता कैवर्त्य , श्रीमती अंजू कैवर्त्य, श्रीमती रामेश्वरी कैवर्त्य, राम नरेश कैवर्त्य उपस्थित रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राणा ने कहा की राष्ट्र सेवा को सर्वोपरी मानते हुए उनके लिए सब कुछ न्यौछावर देना चाहिए.
साथ ही विभिन्न प्रकार के सामाजिक विकास के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सैनिक भर्ती के लिए प्रेरित किया तथा तैयारी और विकास के लिए प्रयास करने की बात कही । डाॅ. जे.के. जैन ने महाविद्यालय का संक्षिप्त परिचय रखते हुए कहा गणतंत्र दिवस हमारे लिए गौरव का दिवस है यह तिरंग हमेशा लहराते रहना चाहिए । छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए । सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया । कार्यक्रम के अंत में श्री अंकित जैन द्वारा अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर श्वेता चंदेल ने किया एवं आभार प्रोफेसर संतोष ध्रुव द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में अंकित जैन (सचिव SRVM) डॉ. राकेश सोनी , प्रो. संतोष , प्रो. शारदा शर्मा , प्रो. गायत्री यादव , प्रो. दुर्गा टंडन , प्रो. अनुज जैन , प्रो. कमलकांत , प्रो. साक्षी ओयाम, प्रो.नवीन , प्रो. संध्या सिंह , प्रो. रश्मि मरकाम , प्रो. प्रभात कश्यप, प्रो. राकेश देवांगन, अशोक पाण्डेय , मनीष , प्रो पायल , सुनिता पाण्डेय मेम , प्रियांशु राठौर , कविता पांडे , रोहिणी कैवर्त्य , आरती सूर्यवंशी ,आयुषी , किरण , नीरज निर्मलकर , बृजनंदन पटेल , आकाश दास , द्ववास राम सहित सभी छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।