JanjgirChampa Police Action : नवागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1000 किलो महुआ लहान को जब्त किया, लावारिश हालत में 50 लीटर महुआ शराब भी मिली, 10 लीटर महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा. पंचायत चुनाव को देखते हुए नवागढ़ पुलिस ने कटौद गांव में महुआ शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने बड़ी कार्रवाई की है और 1000 किलो महुआ लहान को जब्त किया है. साथ ही, 10 लीटर महुआ शराब के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं लावारिश हालत में 50 लीटर महुआ शराब भी मिली है, जिसे नवागढ़ की पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी शैलेन्द्र शास्त्री के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 2 ) के तहत जुर्म दर्ज किया है.



दरअसल, पंचायत चुनाव को लेकर महुआ शराब का निर्माण गांव-गांव में किया जा रहा है. इसे देखते हुए नवागढ़ पुलिस में कटौद गांव में बड़ी कार्रवाई की है.

error: Content is protected !!