जांजगीर-चाम्पा. यातायात पुलिस द्वारा शिवरीनारायण मेले में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 9 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. वाहन चालकों के खिलाफ MV एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई कर 9 बाइक को जब्त किया है.
दरअसल, शिवरीनारायण मेला में सघन वाहन चेकिंग की कार्रवाई की गई. चेकिंग के दौरान 9 व्यक्तियों के द्वारा शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर बाइक को जब्त करके चालकों के खिलाफ MV एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने के संबंध में वाहन चालकों को समझाइश दी जा रही है.