सक्ती. फगुरम चौकी क्षेत्र के भाठा गांव में जनपद पंचायत के डाटा एंट्री ऑपरेटर के घर में घुसकर पिस्तौलनुमा और चाकू दिखाकर महिला से जेवरात, नगद और मोबाइल की लूट हुई है. कार में सवार होकर 4 बदमाश पहुंचे थे. रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर कर लिया है और बदमाशों के बारे में पतासाजी की जा रही है.
भाठा गांव निवासी रोशनी जायसवाल ने बताया कि वह बिहान में FLCRP के पद पर पदस्थ है और उनका पति, मालखरौदा जनपद में डाटा एंट्री ऑपरेटर है. वह अपने घर में बैठी हुई थी, उसी समय कार में सवार 4 बदमाश पहुंचे और पिस्तौलनुमा हथियार, चाकू दिखाकर सोने-चांदी के जेवरात, नगद के साथ ही मोबाइल की लूट वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद चारों बदमाश मौके से भाग गए. रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है.