JanjgirChampa Crocodile : कोटमीसोनार गांव के एक ही तालाब में मिले 11 मगरमच्छ, क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा गया

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव के पुरोहित तालाब में जाल द्वारा 11 मगरमच्छों को पकड़ा गया है, जिसके बाद मगरमच्छों को क्रोकोडाइल पार्क में छोड़ा गया है. कोटमीसोनार गांव में इतनी बड़ी संख्या में पहली बार एक ही तालाब में मगरमच्छ मिले हैं. वैसे, कोटमीसोनार गांव के तालाबों में आए दिन मगरमच्छ मिलते रहते हैं.



दरअसल, कोटमीसोनार गांव के क्रोकोडाइल पार्क के केयर टेकर सीताराम दास महाराज और उनके वन विभाग के चौकीदार साथियों ने गांव के पुरोहित तालाब में जाल द्वारा 11 मगरमच्छों को पकड़कर क्रोकोडाइल पार्क में छोड़ा है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big Action : नीली बत्ती लगाकर स्कार्पियो में घूमता था नगर सेना का निलंबित जवान, ट्रैफिक पुलिस ने पकड़कर की ये कार्रवाई... जानिए...

आपको बता दें, छत्तीसगढ़ का एकमात्र क्रोकोडाइल पार्क कोटमीसोनार गांव में है, जहां 3 सौ से भी ज्यादा मगरमच्छ है. अभी भी गांव के तालाबों में मगरमच्छ फैले हुए हैं. बीच-बीच में मगरमच्छ मिलते रहते है, जिसे क्रोकोडाइल पार्क में छोड़ा जाता है.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Complain : शिवरीनारायण के केरा रोड में डेढ़ करोड़ के सड़क चौड़ीकरण कार्य में भ्रष्टाचार की शिकायत, कलेक्टर से शिकायत के बाद भी नहीं हो सकी जांच शुरू

error: Content is protected !!