Janjgir Judgement : जिला एवं सत्र न्यायालय ने साला की हत्या करने के मामले में आरोपी जीजा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, …ये था पूरा मामला… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के जिला एवं सत्र न्यायालय ने साला की हत्या करने के मामले में आरोपी जीजा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. जमीन बिक्री की रकम को लेकर विवाद में यह हत्या की गई थी. मामले में बलौदा पुलिस ने 1 दिसंबर 2023 को आरोपी जीजा को गिरफ्तार किया था.



दरअसल, बलौदा निवासी साला लक्ष्मीनारायण चक्रधारी की बहन का विवाह जीजा राजकुमार प्रजापति के साथ हुआ था. नैला में लक्ष्मीनारायण के पिता के नाम पर 52 डिसमिल जमीन है, जिसमें से 6 डिसमिल जमीन राजकुमार प्रजापति की पत्नी को बंटवारे में मिली थी. लक्ष्मीनारायण ने उस जमीन की बिक्री की थी. फिर रकम की लेनदेन को लेकर जीजा राजकुमार और साला लक्ष्मीनारायण के बीच विवाद बढ़ने लगा.

इसे भी पढ़े -  Malkharoda News : मालखरौदा जनपद पंचायत में सरपंचों, रोजगार सहायकों, आवास मित्र का संयुक्त बैठक जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा की उपस्थिति में हुआ संपन्न, प्रस्ताव निर्माण कार्य हुआ पारित

इसके बाद 1 दिसंबर 23 को बलौदा में साला लक्ष्मीनारायण दशगात्र कार्यक्रम में पहुंचा था, जहां जीजा ने उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद बलौदा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और मामला न्यायालय में चल रहा था. इसकी सुनवाई करते हुए सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत ने आरोपी जीजा राजकुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : इंजी. सत्यलता आनंद मिरी निकली क्षेत्र में आभार और जनदर्शन करने बाजे-गाजे के साथ हो रहे है भव्य स्वागत, जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम दौरा अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 में

error: Content is protected !!