JanjgirChampa Accident Death : तेज रफ्तार ने डाक पार्सल गाड़ी ने सड़क किनारे फल खरीदने रुकी मां और उसके डेढ़ साल के बेटे को टक्कर मारी, बच्चे की मौत, मां की हालत गम्भीर, आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम किया

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के केरा गांव में तेज रफ्तार ने डाक पार्सल गाड़ी ने सड़क किनारे फल खरीदने रुकी मां और उसके डेढ़ साल के बेटे को टक्कर मार दी. हादसे में बच्चे की मौके पर मौत हो गई, वहीं महिला को गम्भीर चोट आई है, जिसे जांजगीर जिला अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है.



इधर, बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया. 2 घण्टे बाद मुआवजा देने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. मौके पर तनाव को देखते हुए तहसीलदार और कई थाना के प्रभारी पहुंचे थे. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था. चक्काजाम के बाद सड़क की दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही. बाद में, प्रशासन की ओर से 25 हजार रुपये और वाहन मालिक ने डेढ़ लाख रुपये की मदद पीड़ित परिवार को दी है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : नाबालिग लड़की को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने करने वाला मुख्य आरोपी युवक सहित सहयोग करने वाले माता-पिता गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर, पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई

error: Content is protected !!