Janjgir News : छत्तीसगढ़ गौरव रत्न सम्मान समारोह में 15 अप्रेल को अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी शाहनाज अख्तर, वीडियो जारी कर लोगों से की कार्यक्रम में अधिक संख्या में पहुंचने की अपील

जांजगीर चांपा. छत्तीसगढ़ गौरव रत्न सम्मान समारोह का खास आयोजन 15 अप्रेल को जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में अपनी आवाज का जादू बिखेरने मशहूर सिंगर शाहनाज अख्तर आ रही हैं. उन्होंने अपना एक वीडियो जारी करते हुए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है. इस खास कार्यक्रम का आयोजन ISHIKA LIFE FOUNDATION द्वारा किया जा रहा है, जिसमें कला, संस्कृति और समाज सेवा से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा.



यह गरिमामय आयोजन 15 अप्रैल 2025 को हाई स्कूल मैदान, जांजगीर में शाम 6 बजे से प्रारंभ होगा. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने के लिए विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की जाएंगी. साथ ही, सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से एक जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा, जिसमें विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर संदेश दिए जाएंगे. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध संगीत और नृत्य कलाकारों की प्रस्तुतियाँ होंगी. अभिनेत्री एवं गायिका शाहनाज अख्तर इस शाम को अपनी मधुर संगीत प्रस्तुति से और भी यादगार बनाएंगी. उन्होंने अपना एक वीडियो जारी करते हुए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : मालखरौदा पुलिस ने आर्म्स एक्ट, आबकारी, जुआ एक्ट के मामले में 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से 55 लीटर महुआ शराब, तलवार, 2 चाकू और 2 बाइक को किया जब्त

शाहनाज अख्तर के अलावा, कई चर्चित कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. इस दौरान नितिन दुबे समेत कई प्रतिष्ठित हस्तियों को छत्तीसगढ़ गौरव रत्न सम्मान से नवाजा जाएगा. यह सम्मान उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने समाज, कला, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया है. कार्यक्रम संयोजक गोपाल शर्मा ने बताया कि इस समारोह का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और समाज सेवा से जुड़े लोगों को सम्मानित कर उनके योगदान को समाज के सामने लाना है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChaampa Lady Arrest : अकलतरा पुलिस ने महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाली महिला को किया गिरफ्तार, आरोपी महिला के पास से सिल्वर का बर्तन, लोहे का चूल्हा, 18 लीटर महुआ शराब और 10 पाव देशी शराब जब्त

error: Content is protected !!