Malkharouda News : भाजपा जिला मंत्री एवं मालखरौदा सरपंच प्रतिनिधि रंजीत अजगल्ले के नेतृत्व में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर निकाली गई रैली, धूमधाम से मनाई गई अम्बेडकर जयंती, जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा रहे मौजूद

सक्ती. मालखरौदा में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती पर भाजपा जिला मंत्री एवं सरपंच प्रतिनिधि रंजीत अजगल्ले के नेतृत्व में विशाल रैली निकाली गई. जो गांव के प्रमुख चौक-चौराहों से होकर गुजरी. इसके बाद डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा की पूजा-अर्चना की गई. साथ ही केक काटकर धूमधाम से जयंती मनाई गई. इस मौके पर मालखरौदा जनपद के अध्यक्ष कवि वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.



इसे भी पढ़े -  Champa Big News : धोखाधड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 24 लाख रुपये की ठगी, आरोपी पीयूष जायसवाल गिरफ्तार

यहां सरपंच प्रतिनिधि रंजीत अजगल्ले ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को पूरे विश्व में एक पर्व के रूप में मनाया जाता है. उन्हें समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन सामाजिक कार्यों और न्याय के लिए समर्पित कर दिया था.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan News : गांजा का परिवहन करने वाला आरोपी युवक तुस्मा गांव से गिरफ्तार, 1 लाख रुपये के गांजा के साथ परिवहन में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल जब्त

error: Content is protected !!