Sakti News : चंद्रपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन के अथक प्रयासों से लंबे समय अधूरे पड़े गौरव पथ निर्माण कार्य हुआ शुरू, 25 अप्रैल से 10 मई तक भारी वाहनों के आवागमन को लेकर पूर्ण प्रतिबंधित

सक्ती. चंद्रपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन के अथक प्रयासों से चंद्रपुर में लंबे समय से अधूरा पड़ा गौरव पथ का निर्माण कार्य पुनः शुरू हो रहा है. गौरव पथ चंद्रपुर की प्रमुख समस्याओं में से एक रहा है, जिसके निर्माण के लिए बीते समय में नगर बंद तक करना पड़ा था. अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद से ही इस दिशा में निरंतर प्रयास किए. कई रुकावटों के बावजूद, उन्होंने कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर से मुलाकात कर गौरव पथ निर्माण की अनुमति प्राप्त की. कार्य को गति देने के लिए 25 अप्रैल से 10 मई तक चंद्रपुर में भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है. इस प्रतिबंध से गौरव पथ का निर्माण कार्य निर्बाध रूप से पूरा होने की उम्मीद है. नगरवासियों ने अध्यक्ष के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : NH 49 में मोबाइल झपटमारी करने वाले मुख्य आरोपी युवक और नाबालिग बालक गिरफ्तार, आरोपियों से मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त, एक अन्य आरोपी फरार

error: Content is protected !!