Akaltara News : अकलतरा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास प्लस 2.0 का किया सर्वेक्षण

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के भैंसतरा, तागा, मुड़पार, अमरताल, बुचीहर्दी, मौहाडीह सहित विभिन्न गांवों का जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 का सर्वेक्षण किया. अकलतरा ब्लॉक सहित जिले में मोर दुआर-साय सरकार के तहत आवास प्लस सर्वेक्षण 2.0 का पखवाड़ा मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव से के सुशासन में मोर आवास मोर अधिकारी के संकल्प को साकार करने के लिए यह सर्वे किया जा रहा है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : महुआ शराब की अवैध बिक्री करने वाले 2 आरोपी को बम्हनीडीह पुलिस ने सोंठी गांव से किया गिरफ्तार, 20.5 लीटर महुआ शराब जब्त

जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी ने बताया कि वह प्रदेशव्यापी मोर दुआर-साय सरकार की महाभियान के तहत ग्रामीणों से संवाद कर योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानी. जिस भी ग्रामीण को आवासीय योजना के तहत पक्का आवास नहीं मिल पाया है, उनकी पहचान कर उन्हें पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. डबल इंजन की सरकार होने से हर जरूरतमंद का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सपनों का घर पूरा होगा.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

error: Content is protected !!