Rahod News : व्यापारी सेवा समिति की पहल “जल सेवा अभियान” बनी प्रेरणा, जिले भर में समाजसेवियों द्वारा गर्मी में पशुओं के लिए अपने नगर मे निःशुल्क कोटना व्यवस्था कराया जा रहा

राहौद. भीषण गर्मी में गौ माता व अन्य बेजुबान पशुओं को राहत देने हेतु व्यापारी सेवा समिति द्वारा प्रारंभ किया गया जल सेवा अभियान अब जिलेभर में प्रेरणा का स्रोत बन गया है। समिति की इस मानवीय पहल से प्रेरित होकर जिले की तमाम बड़ी संस्थाओं के समाजसेवी आगे आ रहे हैं और अपने-अपने नगरों में सार्वजनिक स्थलों, गौशालाओं व प्रमुख चौराहों पर कोटना (पानी पीने की टंकी) की निःशुल्क व्यवस्था करवा रहे हैं।



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : प्रधानमंत्री आवास प्लस 2.0 का मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा और सरपंच सावित्री रंजीत अजगल्ले ने किया निरीक्षण, सर्वे में सहभागी बनने ग्रामीणों से जनपद पंचायत अध्यक्ष ने की अपील

इन कोटनों के माध्यम से प्रतिदिन सैकड़ों प्यासे पशुओं को स्वच्छ व ठंडा जल मिल रहा है, जिससे उन्हें भीषण गर्मी में बड़ी राहत मिल रही है। यह सेवा कार्य मानवीय करुणा, संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व का जीता-जागता उदाहरण बन गया है।

इसे भी पढ़े -  Kharod News : जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में बैठक

व्यापारी सेवा समिति का यह जल सेवा अभियान अब एक जन सेवा भागीदारिता का रूप ले चुका है, जिसमें समाज के हर वर्ग से लोग जुड़ते जा रहे हैं।

error: Content is protected !!