ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में समर कैम्प के द्वितीय दिवस में विविध गतिविधि आयोजित की गई। द्वितीय दिवस में मुख्य प्रशिक्षक के रूप से रंगोली एवं स्केच आर्टिस्ट ममता देवांगन (जाँजगीर) रहीं। इनके साथ ही समर कैम्प के द्वितीय दिवस में नितेश सिंह (स्केटिंग प्रशिक्षक, नागपुर), रिया सिदार (शास्त्रीय कथक नृत्य प्रशिक्षक) उपस्थित रहें। इन प्रशिक्षकों द्वारा समर कैम्प के प्रतिभागी विद्यार्थियों को विविध कलाओं का प्रशिक्षण दिया गया। समर कैम्प का शुरूआत योग एवं ध्यान से किया गया। संस्था शिक्षिका श्रीमती सीमा पाण्डेय द्वारा योग मुद्रा का प्रदर्शन किया गया। रुखमणी पाण्डेय द्वारा विद्यार्थियों को आत्मरक्षा की विविध कलाओं का ज्ञान दिया गया।
सुश्री रिया सिदार एवं प्रीति कहरा द्वारा विद्यार्थियों को कथक नृत्य एवं जुम्बा का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही, नितेश सिंह द्वारा स्केटिंग का प्रशिक्षण भी दिया गया। समर कैम्प के द्वितीय दिवस में उपरोक्त कलाओं के साथ-साथ समूहवार विद्यार्थियों को आर्ट एण्ड क्रॉफ्ट, सैंड आर्ट, संगीत, कैनवा मल्टीमीडिया डिजाइन ( योगेश देवांगन द्वारा), बॉल गेम इत्यादि कलाओं का प्रशिक्षण संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा दिया गया। इन कलाओं में प्रतिभागी बनकर विद्यार्थी रोमांचित नज़र आए। संस्था द्वारा विद्यार्थियों के लिए पेय पदार्थ की व्यवस्था भी की गई थी। समर कैम्प के तीसरे दिन विशेष प्रशिक्षक के रुप में कपिल राजपूत (तीरंदाज सहायक प्रशिक्षक, राह अकेडमी राजनांदगाव) द्वारा तीरंदाज का प्रशिक्षण दिया जायेगा। समर कैम्प के द्वितीय दिवस के सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमिन स्टॉफ एवं ग्रुप डी स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।