Sakti News : पुटेकेला गांव में प्रधानमंत्री आवास प्लस 2.0 का जिला पंचायत अध्यक्ष दौपद्री कीर्तन चंद्रा, जिला पंचायत CEO वासु जैन, जनपद पंचायत सक्ती के CEO प्रीति पवार ने किया सर्वेक्षण, शासन-प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से वंचित परिवारों को मिलेगा लाभ

सक्ती. पुटेकेला गांव में प्रधानमंत्री आवास प्लस 2.0 का सर्वे सर्वेक्षण किया गया. जरूरतमंद परिवारों को पक्का आवास मुहैया करवाने मोर दुआर-साय सरकार अंतर्गत सर्वेक्षण पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इससे वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभाविन्त किया जा रहा है.



इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दौपद्री कीर्तन चंद्रा, जिला पंचायत CEO वासु जैन, जनपद पंचायत सक्ती CEO प्रीति पवार मौजूद थी.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

error: Content is protected !!