जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी सुशांत यादव और दुर्गेश को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी, चाम्पा के ही हैं, जिन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. मामले में 6 आरोपी और 2 नाबालिग को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
दरअसल, 16 फरवरी 2025 को चाम्पा में बारात में नाचने के दौरान विवाद हुआ था और वहां रामधन पटेल, साहिल पटेल पर चाकू से हमला दिया था. फिर इलाज के दौरान 18 फरवरी को युवक रामधन पटेल की मौत हो गई थी. मामले में चाम्पा पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज किया था और शुरुआत में पुलिस में 6 आरोपी, 2 नाबालिग समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इधर, फरार आरोपी सुशांत यादव और दुर्गेश को गिरफ्तार किया गया है.