Janjgir News : नैला-जांजगीर पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी बृजभूषण बापू, शिवरीनारायण जाकर नरनारायण के दर्शन भी किए

जांजगीर-चाम्पा. नहरिया बाबा की पावन धारा नैला-जांजगीर में महामंडलेश्वर स्वामी बृजभूषण बापू का आगमन उमा आनंद सोनी के निवास पर हुआ. इस दौरान बापूजी का स्वागत सत्कार कर आशीर्वाद प्राप्त हुआ. यहां पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने स्वागत सत्कार कर आशीर्वाद लिया. इधर, शिवरीनारायण में भगवान नरनारायण के दर्शन के बाद राजेश्री रामसुंदर दास महंत ने भी उनका स्वागत अभिनंदन किया.



इसे भी पढ़े -  Akaltra News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में मनाया गया जनजाति गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के जीवन और आदिवासी समुदाय के प्रति उनके योगदान को किया गया याद

error: Content is protected !!