Janjgir Death : खोखरा शराब दुकान के पास संदिग्ध हालत में मिली 62 वर्षीय व्यक्ति की लाश, बारात में शामिल होने आया था खोखरा

जांजगीर-चाम्पा. खोखरा गांव की शराब दुकान के पास संदिग्ध हालत में 62 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली है और मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है. सूचना पर पुलिस और डायल 112 की टीम पहुंची है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भिजवाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा, आखिरकार किस वजह से बुजुर्ग की मौत हुई है. डुड़गा गांव से वह खोखरा गांव बारात आया हुआ था.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : एसपी विजय पांडेय ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 7 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया

दरअसल, डुड़गा गांव का 62 वर्षीय धनुष सूर्यवंशी, खोखरा गांव बारात में शामिल होने आया था. आज सुबह उसकी संदिग्ध हालत में खोखरा की शराब दुकान के पास लाश मिली है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भिजवा दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चल सकेगा. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Farmer Problem : बदहाल फरसवानी-लखाली नहर से होगी सैकड़ो गांव के खेतों की सिंचाई, बरसात में पानी के दबाव में कभी भी फूट सकती है जर्ज़र नहर

error: Content is protected !!