Akaltara Accident : अकलतरा NH-49 में चलते हाइवा के पीछे में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 1 को आई चोट, कार में सवार थे 4 लोग

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा NH-49 में चलते हाइवा के पीछे में तेज रफ्तार कार जा घुसी. हादसे में कार सवार एक व्यक्ति को चोट आई है. गनीमत रही बड़ी दुर्घटना नहीं घटी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी.



मिली जानकारी के अनुसार, कार सवार रायपुर से सारागांव जा रहा थे. अकलतरा NH-49 में पहुंचे थे कि तेज रफ्तार कार चलती हुई हाइवा गाड़ी के पीछे में जा घुसी. हादसे के वक्त कार में 4 लोग सवार थे, जिसमें से 1 व्यक्ति को चोट आई है. कार में सवार अन्य लोग सुरक्षित हैं.

इसे भी पढ़े -  यूथ 4चेंज(CYDA) का जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

error: Content is protected !!