Baradwar Accident Death : जैजैपुर चौक बाराद्वार में रोड किनारे खड़े हाइवा से बाइक सवार व्यक्ति टकराया, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने बाइक सवार को किया मृत घोषित, शव का किया गया पोस्टमार्टम

सक्ती. बाराद्वार के जैजैपुर चौक में रोड किनारे खड़े हाइवा से बाइक सवार व्यक्ति के जा टकराया. इसकी वजह से बाइक सवार व्यक्ति हेमंत पटेल की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. मृतक हेमंत पटेल, मसानियाखुर्द गांव का रहने वाला था.



दरअसल, मसानियाखुर्द गांव का हेमंत पटेल किसी काम से बाइक से जा रहा था और बाराद्वार के जैजैपुर चौक के पास पहुंचा कि कि रोड किनारे खड़े हाइवा से जा टकराया. इसकी वजह से घायल हेमंत पटेल को इलाज के लिए बाराद्वार अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने हेमंत पटेल को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में करियर ब्लूम स्कूल कनेक्ट द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन

error: Content is protected !!