Janjgir Suspend : CAF का जवान निलंबित, SP आवास में ड्यूटी पर तैनात जवान की लापरवाही, SP विजय पांडेय ने निलंबित किया, इस बड़ी लापरवाही पर हुई कार्रवाई…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के एसपी बंगला में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर CAF जवान नन्दकुमार राठौर को निलंबित किया गया है. दरअसल, एसपी विजय पांडेय, देर रात सरकारी आवास पहुंचे तो देखा कि ड्यूटी में तैनातCAF जवान नन्दकुमार राठौर, सो रहा था और रायफल को अन्यत्र रखा था.



इस लापरवाही पर एसपी विजय पांडेय ने CAF जवान नन्दकुमार पटेल को निलंबित कर दिया है. एसपी ने जवान की इसे बड़ी लापरवाही माना है. निश्चित तौर पर एसपी आयास की सुरक्षा में यह बड़ी लापरवाही है. इसी वजह से एसपी ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए जवान को सस्पेंड कर दिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!