JanjgirChampa Murder Arrest : हमले से घायल व्यक्ति की मौत, बिलासपुर में चल रहा था इलाज, हत्या के आरोपी की हुई गिरफ्तारी, सारागांव थाना के कमरीद गांव का मामला… इस तरह हुई थी वारदात…

जांजगीर-चाम्पा. सारागांव पुलिस ने कमरीद गांव में हुई हत्या के आरोपी रमेश सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. लकड़ी के फट्टे के हमले से मनहरण धिरहि गम्भीर रूप से घायल हो गया था, जिसने बिलासपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, 22 मई को रमेश सूर्यवंशी, अपने घर के सामने केसियो बजा रहा था, तभी मनहरण धिरहि के छोटे भाई के बच्चे ने केसियो को छूकर देखा. इस पर रमेश सूर्यवंशी ने बच्चे को थप्पड़ मार दिया. बच्चे ने घर जाकर मनहरण धिरहि को बताया तो उसने रमेश सूर्यवंशी को समझाया. इस बात से रमेश इतना नाराज हुआ कि उसने मनहरण के लकड़ी के फट्टे से सिर पर हमला कर दिया.

इसे भी पढ़े -  Korba Snake Rescue : घर में घुस गया नाग तो सहमे परिवार के लोग, फिर स्नेक रेस्क्यूर ने मौके पर पहुंचकर किया रेस्क्यू...

हमले से गम्भीर रूप से घायल मनहरण धिरहि को जांजगीर जिला अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया था, जहां उसने 24 मई को दम तोड़ दिया. रिपोर्ट पर सारागांव पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज किया और आरोपी रमेश सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : घिवरा गांव में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कार्यक्रम में 3 विधायक और कलेक्टर समेत पूर्व विधायक हुए शामिल

error: Content is protected !!