Champa Rape Arrest : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, तेलंगाना से हुई आरोपी युवक की गिरफ्तारी, चाम्पा का रहने वाला है आरोपी

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी मनीष साहू को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी युवक, घोघरानाला चाम्पा का रहने वाला है, जिसे पुलिस ने तेलंगाना से पकड़ा है.



दरअसल, युवती ने चाम्पा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि युवक मनीष साहू ने शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया है. रिपोर्ट के बाद आरोपी फरार था. इस दौरान मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसके तेलंगाना में होने की जानकारी सामने आई. फिर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी युवक मनीष साहू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके खिलाफ BNS की धारा 376 ( 2 ) के तहत जुर्म दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  कोटमीसोनार गांव में हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस बल तैनात, नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र

error: Content is protected !!