Janjgir Blood Donate : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में ‘रक्तदान शिविर’ 26 जून को, कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अतिथि करेंगे शुभारम्भ, सांसद, विधायकगण समेत अन्य अतिथि करेंगे समापन, रक्तदान करने लोगों से की गई अपील…

जांजगीर-चाम्पा. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की 50वीं जन्म जयंती के अवसर पर ‘रक्तदान-महादान’ की संकल्पना के साथ 26 जून को सुबह 10 बजे से ‘रक्तदान शिविर’ का आयोजन किया जाएगा. जांजगीर के लिंक रोड स्थित डीबीएम आईटीआई परिसर में सुबह 10 बजे ‘रक्तदान शिविर’ का शुभारम्भ होगा. इस दौरान अतिथि के रूप में कलेक्टर जन्मेजय महोबे, एसपी विजय कुमार पांडेय, बस्तर विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. जेके जैन, अपर कलेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, उदयन बेहार मौजूद रहेंगे.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

दूसरी ओर, रक्तदान शिविर का समापन दोपहर 3 बजे होगा. इस दौरान अतिथि के रूप में सांसद कमलेश जांगड़े, विधायक व्यास कश्यप, शेषराज हरबंश, बालेश्वर साहू, जिला पंचायत की अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी, उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया, जांजगीर-नैला नपा की अध्यक्ष रेखा देवा गढ़ेवाल, चाम्पा नपा के अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रमेश पैगवार, चाम्पा नपा के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया, भाजपा नेता इंजी. रवि पांडेय मौजूद रहेंगे. यह आयोजन बिलासपुर के हंसवाहिनी ब्लड सेंटर के विशेष सहयोग से किया जा रहा है. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू स्मृति आयोजन समिति के संयोजक राजकुमार साहू ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की है.

इसे भी पढ़े -  JanjgitChampa Big News : NH-49 अमरताल गांव में ट्रेलर ने 19 मवेशियों को कुचला, 12 मवेशी की मौत, 7 मवेशी घायल, FIR दर्ज, 15 दिनों पहले 10 मवेशी की हुई थी मौत

error: Content is protected !!